60-62 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में मिशन-50 आईएएस संस्थान ने एक बार फिर से सैकड़ा जड़ा है, सफल अभ्यर्थी माता-पिता के साथ सम्मानित किये जाएंगे। संस्थान के 106 भी अधिक अभ्यर्थी एसडीएम, डीएसपी, फिनांस, रेवेन्यु, इनकम टैक्स, वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर चयनित हुए हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ आनंद राज ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 17 फरवरी को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा। डायरेक्टर डॉ आनंद राज ने बताया कि इसके पूर्व भी 56-59वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में संस्थान के 144 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उन्होंने बताया कि पिछले 18 वर्षों से मिशन-50 कार्यरत है। इसके संस्थापक जिलाधिकारी सीतामढ़ी, डॉ रंजीत कुमार सिंह हैं। मिशन के तहत यह अबतक राज्य ही नही देशभर में हजारों प्रशासनिक अधिकारियों की फौज खड़ी कर चुका है। खासकर संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों की निःशुल्क पढ़ाई व परामर्श की व्यवस्था करता है। उन्हें मार्गदर्शन देकर सफलता की मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाता है।
सम्मानित किए जाने वाले अभ्यर्थी ये हैं-
श्रेया कश्यप, एसडीएम, महिलाओं में प्रथम व तीसरा स्थान
गौरव कुमार-एसडीएम
के अलावे राहुल सिन्हा- एसडीएम, अन्नु कुमारी-एसडीएम, अंशु कुमारी-एसडीएम, अमित कुमार- रेवेन्यु ऑफिसर, वैभव शुक्ला-आरडीओ, नरेश चंद्रा- एसडीएम, अनामिका कुमारी- रेवेन्यु ऑफिसर, प्रतीक राज- आरडीओ, संजीव आनंद- सीटीओ, ऋतं कुमार चौहान- आरडीओ, संजीवानंद- सीटीओ, संजय कुमार मिश्र-सीटीओ।