598 रुपये में मिलेगा कंप्‍यूटर

download

Next Thing Co नामक एक कंपनी ने लिनक्स बेस्ड दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर बनाने का दावा किया है, जो महज $9 (598 रुपये) का होगा। पिछले कुछ सालों तक इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्राउडफंडिंग वेबसाइट किकस्टार्टर के जरिए फंड जमा किया। कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस पूरी तरह कंप्यूटर जैसा काम करता है।
इस डिवाइस में कंप्यूटर की तरह इंटरनेट चला सकते हैं। इस डिवाइस में वाईफाई और ब्लूटुथ भी हैं। इस डिवाइस के जरिए गेम भी खेला जा सकता है। इस डिवाइस में दर्जनों प्री इंस्टॉल्ड एप भी होंगे। इसमें LibreOffice भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आप वर्ड पर काम कर सकते हैं। इस कंप्यूटर में 1GHz का R8 ARM प्रोसेसर लगा होगा । इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB और रैम 512MB रखा गया है । इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए wi-fi और ब्लूटुथ की भी सुविधा है। इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन जैक और हेडफोन जैक होगा। इसमें टीवी से कनेक्ट होने वाला एक वीडियो आउटपुट ऑप्शन भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *