5 गश्ती दल बिहार दिवस के अवसर पर पेट्रोलिंग करेगा-डीएम

पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि बिहार दिवस 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान एवं आसपास पाँच पैदल गश्ती दलों को तैनात किया गया है। ये गश्ती दल अपने अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करेंगे एवं विधि.व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। गाँधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल एवं रविन्द्र भवन में बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गाँधी मैदान पटना में होगा।

इस आयोजन में सरकार की विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का बृहत स्तर पर प्रदर्शन होगा। साथ ही कला संस्कृति एवं खान पान का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताओं, सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, मुशायरा, लोक गीतों की प्रस्तुति, लेजर शो का आयोजन, रक्तदान शिविर एवं कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था सहित अनेक आयोजन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता तथा निगरानी बरता जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर के पदाधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित रखेंगे ताकि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फ ायर यूनिट एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चिकित्सकों, फ ायर यूनिट के पदाधिकारियों एवं पेयजल व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। सेक्टर के प्रभारी दंडाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान एवं आसपास विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 57 विभिन्न स्थानों पर दो पालियों में 64 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

गाँधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन सह नियंत्रण कक्ष में 7 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान एवं आस.पास पाँच पैदल गश्ती दलों को तैनात किया गया है। ये गश्ती दल अपने.अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करेंगे एवं विधि.व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *