सरकार ने स्विस बैंकों में जमा धन के बारे में पहला बड़ा खुलासा करते हुए को कहा कि एचएसबीसी की सूची में शामिल भारतीयों के खातों में 4,479 करोड़ रुपए जमा हैं और आयकर विभाग ने इनमें से 79 खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसके अलावा कर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय सहित अन्य एजंसियां देश के भीतर कुल मिलाकर 14,957.95 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति से जुड़े मामलों की भी जांच कर रही हैं। जहां तक विदेशों में संदिग्ध काले धन का मामला है, उक्त खुलासा उन 628 भारतीयों से जुड़ा है जिनके नाम एचएसबीसी जिनीवा शाखा के खाताधारकों की सूची में आए थे।
