350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर गुरुद्वारों में अभी से ही उत्सव का माहौल, विदेशों से भी आ रहे हैं सिख श्रद्धालु

guru-parv
श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 350 वीं जयंती जनवरी, 2017 के प्रथम सप्ताह में काफी धूम-धाम से एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | वर्तमान में दिनांक 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर, 2017 तक प्रकाश पर्व का शुकराना समारोह मनाया जाना है| सिख श्रद्धालुओं का आगमन देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी होने लगा है| इस अवसर पर पूर्व की भांति दूसरे राज्यों से अतिविशिष्ट महानुभावों के साथ-साथ विदेशी मेहमान, माननीय सांसद एवं विधायकगण का आगमन भी तय है|
प्रकाश पर्व का आयोजन काफी सफल रहा था एवं इसके आयोजन पर की गयी व्यवस्थाओं से श्रद्धालु /अतिथिगण काफी संतुष्ट थे एवं आयोजन को सभी स्तरों पर सराहा गया है| इसके मद्देनजर प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह का आयोजन भी उत्कृष्ट तरीके से किया गया है  ताकि सिख श्रद्धालुओं एवं बाहर से आने वाले अतिथियों की अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें ब्यवस्था भी बेहतर तरीके से मुहैया कराई जा सके| सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब एक महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक धर्म स्थली है, जिसके मद्देनजर सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज  की जन्मस्थली पटना सिटी में सालों भर सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा में मत्था टेकने एवं दर्शन को आते रहते हैं| वर्तमान में प्रकाश पर्व शुकराना समारोह को विशेष रूप से मनाया जाना है एवं इस अवसर पर न केवल देश बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पटना आगमन शुरू हो चुका है|
विज्ञापन
dtc-add-web
गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर पटना शहर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थापित प्रमुख गुरुद्वारों तख्त श्री हरमंदिर जी साहब, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग़, कंगन घाट गुरुद्वारा, सोनार टोली पादरी की हवेली के पास, गाय घाट गुरुद्वारा, हांडी साहब का गुरुद्वारा जैसे जगहों पर अभी से ही उत्सव का माहौल कायम है|इनमें से तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब सिख जगत के कुल 5 तख्त/अधिकारिता केन्द्रों में से एक है|
guru-parv-1
350 वें प्रकाशपर्व का शुकराना समारोह का मुख्य कार्यक्रम 23 से 25 दिसम्बर,2017 के दौरान आयोजित है किन्तु अभी से ही पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से सिख श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटना पहुंचने लगे हैं| मेले में होने वाली श्रद्धालुओं की सम्भावित भीड़ की सुरक्षा एवं उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं जैसे आवासन, शौचालय, रौशनी, पेयजल, परिवहन, साफ़-सफाई, चिकित्सा एवं सुरक्षा इत्यादि मुहैया कराने हेतु राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन  एवं जिला प्रशासन द्वारा काफी पहले से ही सिख श्रद्धालुओं की उमड़नेवाली भीड़ और आवश्यकताओं के आकलन को ध्यान में रखते हुए समुचित तैयारियां की गयी है||
उपरोक्त के अतिरिक्त वर्तमान अवसर जो धार्मिक स्वरूप का है, जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर हाल के वर्षों में पटना एवं राज्य में घटित कुछेक बड़ी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 350 वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह कार्यक्रम में उमड़नेवाली सिख श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण हेतु सभी एहतियातन उपाय भी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तौर पर किया गया है|
इस शुकराना समारोह में पटना पहुंचनेवाले सिख श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जिसमे बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गयी है, जहाँ पूरे आवासन, लंगर की व्यवस्था के साथ ही रिसेप्शन क्षेत्र को 14 ब्लॉक में विभक्त किया गया है| गंगा नदी के किनारे कंगन घाट पर भी 5,000 सिख श्रद्धालुओं के आवासन के अतिरिक्त लंगरों एवं `गदका` खेल इत्यादि की व्यवस्था की गयी है| इसके अतिरिक्त निजी स्थलों, विद्यालयों में भी आवासन की व्यवस्था की गयी है|
शुकराना समारोह में शरीक होने पटना पहुंचनेवाले सिख श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है| बाईपास टेंट सिटी में तीन लंगर एवं कंगन घाट पर निर्मित टेंट सिटी में दो लंगर तथा बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से निर्मित टेंट सिटी में सम्बंधित गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से लंगर की व्यापक व्यवस्था की गयी है| इसके अतिरिक्त तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से आर0ओ0बी0 शिकारपुर चौक के नीचे निर्मित टेंट सिटी, गुरु का बाग़, कंगन घाट गुरुद्वारा, सोनार टोली पादरी की हवेली के पास, गाय घाट गुरुद्वारा, हांडी साहब का गुरुद्वारा में भी लंगर की व्यवस्था की गयी है|
सिख श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिकोण से पटना शहर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों जैसे पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग स्टेशन, पटना साहिब एवं पटना घाट रेलवे स्टेशन ,पटना एयरपोर्ट एवं इन स्थलों से पटना सिटी की ओर जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर कुल 55 हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं| हेल्प डेस्क को चार श्रेणियों ए प्लस, ए, बी एवं सी श्रेणी में बांटा गया है, जहाँ आव्सं स्थलों की सूचि, शहर के प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घरों की सूचि, आवासन स्थलों के आवंटन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी, पटना शहर के विभिन्न दशर्नीय स्थलों की सूची, राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों की सूची उनकी संक्षिप्त विशेषताओं सहित, शहर के अंदर एवं बाहर परिवहन की व्यवस्था के साथ- साथ महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बरों की सूची का फ्लैक्स, महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारणी जैसी अन्य कई जानकारियाँ हेल्प डेस्क के माध्यम से सिख श्रद्धालुओं को कराने की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो सके|
विज्ञापन
small-franchise-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *