सघन टिकट जांच अभियान में 35 लाख जुर्माना वसूला

पटना।  पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट व उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए अभियान अनवरत जारी है। इसी क्रम में पूर्व  मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में अधिकारियों एवं रेलकर्मियो की अलग अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टिकट जांच अभियान के क्रम में समस्तीपुर मंडल द्वारा 24 सितंबर से 5 अक्टूबर के मध्य विभिन्न रेलखंडों में चलाए गए अभियान से बिना टिकट/उचित प्राधिकार के कुल 5450 मामले सामने आए जिससे जुर्माने के  रूप में लगभग 35 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। यह विशेष टिकट जांच अभियान समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर जयनगर, मुजफ्फरपुर रक्सौल/नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी सगौली, समस्तीपुर दरभंगा, सहरसा मानसी रेलखंडों में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर चलाया गया।  इस दौरान लोगों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment