‘बिहार बचाओ-बिहार बनाओ’

पटना, 27 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा है कि ‘बिहार बचाओ-बिहार बनाओ’ अभियान के तहत आयोजित जनसभाओं में गरीब-गुरबे ग्रामीण हाथ उठा-उठा कर कह रहे हैं कि उन्हें अब तक न तो राशन कार्ड मिला है और न ही राशन। राशन और कार्ड मांगने पर उन्हें डंडे अवश्य मिले।
श्री पाण्डेय आज कटिहार जिले के कोढ़ा, प्राणपुर, कटिहार और बरारी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। सभाओं में उपस्थित गरीब ग्रामीणों केे हजारो-हजार हाथ एक साथ उठाकर सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सरकार के निकम्मेपन के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत गरीबों को मिलने वाली तीस हजार रूपये की इलाज सुविधा एक वर्ष से बंद है । यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अत्याचार नहीं तो और क्या है? राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की दयनीय दशा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार का चैबीस घंटे के भीतर शहरी क्षेत्रों में और 72 घंटे के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर्मर बदलने का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है । राज्य में अब भी दस हजार ट्रांसफर्मर जले पड़े हैं और गांव-देहात में अंधेरा पसरा है ।

श्री पाण्डेय ने इंटर छात्रों की समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि गत वर्ष इंटर की परीक्षा परिणाम की गड़बडि़यों के पुनर्मूल्यांकन के अभाव में लाखों छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है । युवा पीढ़ी के साथ यह क्रूर मजाक है । इंटर का परीक्षा फल ही छात्रों को आगे की विविध प्रकार की पढ़ाई का दरवाजा खोलता है। सरकार ने जिस तरीके से युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उसका यह पीढ़ी करारा जवाब 2015 के चुनाव में देगी ।

Related posts

Leave a Comment