30 मार्च को पूरे बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में बृहत स्तर पर रिलीज होगी। इस् फ़िल्म के जरिये बी टाउन में उमेश कुशवाहा पदार्पण कर् रहे हैं। उमेश पेशा से बैंक प्रोफेशनल हैं लेकिन बचपन से अभिनय के शौक ने उन्हें यहां तक खींच लाया। फ़िल्म के निर्माता प्रवीण कुमार बताते हैं कि यह फ़िल्म एक्शन, इमोशन और रोमांस से भरपूर हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। शूटिंग के लिए हमने लोकेशन के तौर पर मुम्बई, यूपी, पटना, बक्सर और हाजीपुर को चुना है, ताकि हम फिल्म में भोजपुुरी टच बखूबी दे सकें और लोग इससे आसानी जुड़ सकें।
फिल्म का निर्माण वसीम राजा,प्रवीण कुमार व पूनम सिंह ने संयुक्त रूप से किया है। लेखन व निर्देशन रंजन शर्मा ने किया है। इस फिल्म में भी संगीत जाहिद अख्तर ने दिया है, गीतकार हैं – जाहिद अख्तर, पारस बिहारी और संतोष पुरी। मुख्य अभिनेता उमेश कुशवाहा अभिनेत्री नेहा श्री के अलावे जीत पांडे, बबली गोस्वामी, नरेंद्र सिंह, साहेब लाल धारी, सतीश चौधरी, बिपिन सोनी इत्यादि भी अहम किरदार में दिखेंगे।
