पटना, 18 जनवरी 2018
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पटना महानगर अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ गुड्डु सिंह के नेतृत्व में आज पटना के कुम्हरार विधनसभा अन्तर्गत नालन्दा मेडिकल काॅलेज के पास 30 जनवरी समय-11ः30 से 12 बजे का ‘‘शिक्षा सुधार मानव कतार’’ को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। बैठक का संचालन पटना महानगर के महासचिव सैलेश पासवान ने किया साथ ही रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह पटना जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 30 जनवरी का मानव कतार ऐतिहासिक होगा।
जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश मीडीया प्रभारी भोला शर्मा ने बताया कि बैठक में संकल्प लिया गया कि पटना जिला के प्रत्येक वार्ड एवं मुख्यालय पर पूरे जोर-शोर से शिक्षा सुधर मानव कतार लगाया जाएगा और आग्रह किया कि सभी संगठन के लोग भी श्रृंखला में भाग लें।
बैठक में रालोसपा के संगठन सचिव पप्पु मेहता, सचिव विकास सिंह, क्रिड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जे.पी. मेहता, केतन कुमार, प्रवीण कांत पाण्डेय, मिथिलेश कुमार, राजीव दाँगी, मो० आफताब, मो० अरशद, शिवभूषण मंडल, रंजन कुशवाहा, चींटु कुमार, मंटु कुमार, विकाश कुमार, अख्तर नेहाल, कंचन चौधरी, अभिषेक कुशवाहा, टी. हक, रेणु सिंह आदि शामिल थे।
विज्ञापन