पिछले साल हुई रेल दुर्घटना में अपना बायां पैर गंवा देने वाली 3 साल की समृद्धि नागते बीएमसी के सायन अस्पताल के लिए ‘लकी चार्म’ साबित हुई हैं । दिवा-सावंतवाडी रेल दुर्घटना में घायल हुई इस बच्ची को अस्पताल द्वारा मुफ्त इलाज दिए जाने की खबरें पढ़कर कोरिया की एक कंपनी ने अस्पताल को ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर)’ के तहत 2.5 करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण देने की पेशकश की है। आने वाले एक हफ्ते में अस्पताल को इस सीएसआर कार्यक्रम के तहत कई आधुनिक तकनीक वाली रेडियोलॉजी मशीनें, अल्ट्रासाउंड मशीनें, ड्यूल डिटेक्टर आदि मशीनें मिल जाएंगी।
गौरतलब है कि कि पिछले साल 4 मई को दिवा-सावंतवाडी के बीच हुई रेल दुर्घटना में समृद्धि का पूरा परिवार घायल हो गया था। इस घटना में समृद्धि की मां की मौत हो गई थी। समृद्धि के इलाज से लेकर उसे प्रोस्थेटिक पैर देने तक का पूरा इलाज सायन अस्पताल में हो रहा है। बीएमसी का सायन अस्पताल समृद्धि के इलाज के खर्च के साथ उसकी शिक्षा के लिए भी तैयारी कर रहा है।

