बोकारो मे एक मासुम के साथ हवस के दरिन्दे ने हद पार करते हुए उसके उम्र का भी ख्याल नही रखा और उसे पडोसी के ही रिस्ते के भाई ने बनाया हवस का शिकार बनाया। मासूम महज 3 साल की है और अभी ठीक से बोलना भी नही सिंखा है। एैसे मे हवस के पुजारी ने उसे बना डाला हवस का शिकार।
[rem_video id=”Z7QF0Grgi1Y” autoplay=1]
घरवालो को तब पता चला जब मासूम कि चित्कार सूनाई दी। चित्कार सूनकर सभी घटना स्थल पर पहुॅचे जहाॅ आरोपी राजकिशोर हेम्ब्रम को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टाॅड मोहनपुर का है। सबसे बडी बात है कि इस घटना के बाद गाॅव मे पंचायत लगाया गया। लेकिन पंचायत कि फरमान माॅ ने नही सूनी और थाने मे दर्ज करा दी रिपोर्ट। मामला थाना पहुॅचते ही आरोपी को किया गया गिरफ्तार। राधा कुमारी, जरीडीह थाना प्रभारी, बोकारो ने कहा कि आरोपी पैर से लाचार है और दिव्यांग है। घटना के बारे मे माॅ ने बताया कि मेरे 3 साल कि बच्ची घर के पिछे के बगान मे खेल रही थी। खेलने के दौरान बगल के ही रिस्ते मे भाई लगनेवाले राजकिशोर हेम्ब्रम ने मेरी बच्ची को बहलाकर ले गया और उसके कपडे को खोलकर उसके साथ दूष्कर्म किया। बच्ची जब रोने और चिल्लाने लगी तो दौडकर गये और घर लाये तो देखा कि बच्ची बेहोस हो गई।
वही आरोपी ने इस घटना से इंकार करते हुए कहा कि मुझे फॅसाया जा रहा है हमने एैसा कुछ भी नही किया।
इस घटना के बाद गाॅव मे पंचायत लगाया गया जिसमे चुने हुए जनप्रतिनिधी भी सामील थे। जिन्होने पंचायत के जरिये मामले को रफा दफा करने की कोशिश कि लेकिन पिडीता के माॅ के आगे पंचायत की एक न चली और आरोपी के खिलाफ बोकारो के जरीडीह थाना मे दर्ज करा दी गई। एैसे मे अब पुलिस मासुम बच्ची का मेडीकल जाॅच करा रही है। आरोपी राजकिशोर हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है। सबसे बडी बात है कि इस घटना मे मासुम बच्ची के साथ साथ रिस्ते को भी कलंकित किया है।
जरीडीह थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधी सम्मत कार्वाई कि जा रही है।
[rem_video id=”UN95iRJIJbQ” autoplay=1]
इस घटना के बाद जब सवाल ये उठता है कि किस तरह से एक मासुम के साथ हैवानीयत कि गई जहाॅ उसके उम्र का भी ख्याल नही रहा। आखिर एैसे लोगो कि मानसीकता किस और जा रही है सोचनेवाली बात है।