29 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हुई भारी बढ़त

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में 29 दिनों बाद एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. नए साल में पहली बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है और देशभर के अलग-अलग राज्यों की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम में 24 से 26 पैसे और डीजल के दाम में 24 से 27 पैसे तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 83.97 रुपये, 85.44 रुपये, 90.60 रुपये और 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 74.12 रुपये, 77.70 रुपये, 80.78 रुपये और 79.46 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

वहीं अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल की कीमत 86.51 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 83.00 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 83.80 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। अगर डीजल की बात की जाए तो नोएडा में डीजल 74.55 रुपये प्रति लीटर, पटना में डीजल 79.26 रुपये प्रति लीटर, रांची में एक लीटर डीजल की कीमत 78.44 और लखनऊ में डीजल 74.47 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

 

 

Related posts

Leave a Comment