पटना। यूक्रेन से बिहार के कुल 28 स्टूडेंट तीन फ्लाइट से सोमवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे जिन्हें सुरक्षित रूप से जिला प्रशासन पटना द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा गया। पहली फ्लाइट से 6 स्टूडेंट, दूसरी फ्लाइट से 13 स्टूडेंट, तीसरे फ्लाइट से 9 स्टूडेंट आये। पटना का 8 स्टूडेंट्स , वैशाली का 3, सीतामढ़ी का 1,भागलपुर का 1, सहरसा का 2, नालंदा का 1, समस्तीपुर का 1,गोपालगंज का 2, बेगूसराय का 1,मुजफ्फरपुर का 1, सारण का 1, सीवान का 1, खगडिय़ा का 1, कटिहार का 1,पश्चिम चंपारण का 1, जहानाबाद का 1, अररिया का 1 स्टूडेंट पटना एयरपोर्ट पर आए जिन्हें जिला प्रशासन पटना के द्वारा उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। एयरपोर्ट पर ही जिला प्रशासन द्वारा स्टूडेंट को सुरक्षित रूप से उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन पटना द्वारा एयरपोर्ट पर लोगों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान करने हेतु दो हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट के लिए एयरपोर्ट के अंदर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जबकि उनके परिजनों के लिए एयरपोर्ट के बाहर हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। हेल्प डेस्क पर दो पाली में कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी ध् कर्मी को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने तथा आने वाले स्टूडेंट एवं उनके परिजनों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...