28 से 30अगस्त तक पाटलिपुत्र एग्जोटिका में राष्ट्रीय स्तर की आभूषणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है

img-20170810-wa0026-1

आज दिनांक 10 अगस्त 2017;वृहस्पतिवार को स्वर्णकार समाज विकास एवं संस्थान बिहार के 25 जिलों के जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश कार्यकारिणी के साथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण कुमार वर्मा ने पटना के एग्जिबिसन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में प्रेस वार्ता संबोधित कर मिडिया को यह जानकारी दी की आगामी 28 अगस्त 2017 से 30अगस्त 2017 तक पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में राष्ट्रीय स्तर की आभूषणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है | जिसमे पुरे भारत वर्ष 150 से ज्यादा ब्रांडेड और ननब्रांडेड आभुषण निर्माता एवं थोक विक्रेता बिहार की पवन धरती पाटलिपुत्र में आकर अपने नये आभूषणों की प्रदर्शनी लगायेंगे और बिहार में अपना व्यापर बढ़ाएंगे | पिछले पांच वर्षों से  पटना में ज्वेलरी एग्जिबिसन ;आभूषणों की प्रदर्शनी  लगाती आ रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार को भी अन्य राज्यों की तुलना में सशक्त मार्किट बनाना है और बिहार हस्तशिल्पकारों को नये युग के तकनिकी मशीनो के द्वारा कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा कमाने की तकनीक और नये मशीनो के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना भी है |
इस प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी की पिछले कुछ दिनों से संस्थान से निकाले गए और शिथिल पड़े मात्र 4 सदस्यों के द्वारा निजी स्वार्थ और लोभ की वजह से प्रेस के सामने चिल्ला.चिल्ला कर बयानबाजी कर रहे थे की स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण वर्मा एवं बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार वर्मा को संसथान से निकाल दिया गया है जबकि सच्चाई कुछ और ही है द्यअशोक कुमार वर्मा एवं वीरेंदर प्रसाद के समाज में गलत आचरण एवं धोखाधड़ी के प्रमाण आने के पश्चात् पिछले वर्ष के ज्वेलरी शो जो की 28.29.30 अगस्त 2016 नको आयोजित हुआ था उसमे शामिल नहीं होने दिया गया था और संस्थानों के क्रियाकलापों से निष्कासित कर दिया गया था द्य इसके पूर्व इनलोगों ने भी 2016 से पूर्व के वर्षों में ज्वेलरी शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और अब निष्कासन के उपरांत यह बयानबाजी कर रहे हैं की संस्थान कभी भी ज्वेलरी शो के लिए अधिकृत नहीं है और संस्थान के कई बैंक में खाता है द्यद्यबिहार की मान.सम्मान और अस्मिता को अन्य राज्यों में बर्बाद कर रहे हैं साथ ही बिहार में होने वाले निवेश को रोकने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बिहार के राजश्व को बहुत नुकसान होगा |
आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से बिहार के लोगों और बिहार आ रहे निवेशकों को यह जानकारी दी जा रही है की ये चार लोग सिर्फ आगामी एग्जिबिसन का विरोध करने के लिए बेतुके बयानबाजी कर रहे हैं और इनका संस्थान से कोई लेना.देना नहीं है और सिर्फ बदले की भावना से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार कर रहे हैं |
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण वर्मा ने कहा की उत्तर भारत का सबसे बड़ा  नेशनल जेम्स एंड ज्वेलरी शो पटना में होता आ रहा है जिसके सफलता के लिए शासन.प्रशासन और समस्त बिहारवासिओं का पूर्ण सहयोग मिलता आ रहा है और आगे भी मिलता रहेगा द्यबिहार और झारखण्ड के समस्त स्वर्णकार बंधू इस ज्वेलरी शो को महापर्व के रूप में देखते है द्यमात्र चार लोग इसमें बाधा पहुचाने का कार्य कर रहे हैं और मुझे मालूम है की ज्वेलरी शो हो जाने के उपरांत अपने घरों में बैठ जायेंगे क्योंकि आजतक इन लोगों ने समाज के बिच कोई न कोई कार्य किया है और न कभी आये हैं |
इस अवसर पर प्रमुख लोगों में संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुशिल सोनीए प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य प्रसादए महासचिव रिंकू सोनीए राजेश नाथएयुवा पप्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमारए महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जयश्री गुप्ताएजिला अध्यक्ष पटना.सुभाष खत्रीएनालंदा.श्रवन कुमारएनवादा.महेश कुमारएजहानाबाद.गोपाल प्रसादएगया.अमित कुमारएरोहतास.सुनील शरत एवं सभी प्रदेश पदाधिकारीगण मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *