फाइनैंशल इयर का अंत होने की वजह से 28 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच 9 दिनों में 7 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में महीने के आखिर में आपको ट्रांजेक्शन और चेक क्लीयर करवाने समेत कई जरूरी काम कराने में दिक्कत आ सकती है। आपको बता दें कि आगामी 28 मार्च से 5 अप्रैल तक छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। इस दौरान बैंक सिर्फ 30 मार्च और 4 अप्रैल को खुलेंगे। 30 मार्च को फुल डे और 4 अप्रैल को हाफ डे। यानी 4 को सिर्फ आधे दिन काम होगा। इन 2 दिनों के दौरान कर्मचारियों की छुट्टी और काम बोझ बढ़ने से आपकी पेरशानी बढ़ सकती है। लगातार छुट्टी को देखते हुए बैंक के कर्मचारियों ने भी छुट्टी की अर्जियां देना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस अवधि के दौरान एटीएम से पैसे की निकासी की जा सकेगी। लेकिन, एटीएम पर अचानक बोझ पड़ने से कैश की कमी हो सकती है। एटीएम संचालन करने वाली निजी कंपनियों को एटीएम में कैश फुल रखने को कहा गया है। इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
28 मार्च: रामनवमी की छुट्टी
29 मार्च: रविवार
30 मार्च: बैंक खुलेगा, लेकिन
31 को फाइनैंश ईयर का आखिरी दिन होने की वजह से पब्लिक का काम कम ही हो पाएगा।
31 मार्च: फाइनैंशल ईयर का आखिरी दिन, पब्लिक से संबंधित काम नहीं होंगे।
1 अप्रैल: ऐनुअल क्लोजिंग
2 अप्रैल: महावीर जयंती
3 अप्रैल: गुड फ्राइडे
4 अप्रैल: महीने का पहला शनिवार होने की वजह से बैंक आधा दिन खुलेग।
5 अप्रैल: रविवार