25वें स्थापना दिवस के मौके पर महंगाई समेत कई मुद्दों पर लालू प्रसाद ने सरकार को घेरा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली से ही वचुर्अली संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी का दल है। जब हम जनता दल से अलग हुए थे उस समय सभी साथियों ने इकठ्ठा होकर नई दिल्ली के बिहार भवन में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया। मैंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े से पार्टी के नाम के लिए सुझाव मांगा तो उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल नाम सुझाया और आज हमें खुशी है कि लगातार संघर्ष और आन्दोलन के बल पर बिहार में नम्बर वन की पार्टी राजद है।

लालू प्रसाद ने कहा कि हमने डॉ0 लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप चलकर मंडल कमीशन लागू कराने के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया। उस समय हमें इंडिया गेट के पास गिरफ्तार भी कर लिया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति में सबको अधिकार तथा बेहतर शिक्षा के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया तब हमें सन् 1974 में मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आन्दोलन करना होगा। उस समय हमने और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने भी साईकिल चलाकर महंगाई के खिलाफ एक संदेश दिया था। आज देश में एक बड़े आन्दोलन की आवश्यकता है क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों का असर गरीबों पर सीधा पड़ता है। कोरोना काल में देश और बिहार में कुछ नहीं किया गया सिवाय मुंह पर जावा लगवाने के। चुनाव के वक्त जब राजद ने दस लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात की तो साजिश के तहत भाजपा ने 19 लाख लोगों के रोजगार की बात की लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है। नौजवान रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *