पटना- राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को 25 लाख रुपये के लिए दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर के बेटे रौनक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव संदलपुर स्थित एक बंद दुकान से बरामद किया गया है। हत्या का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि रौनक का अपहरण उसके पड़ोसी और दोस्त विककी ने ही उसे अगवा किया था और कल दिन में ही उसकी हत्या कर शव को बंद दुकान में रखकर फरार हो गया था। विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। बेटे की हत्या की खबर सुनकर रौनक के पिता का बुरा हाल है और मां भी बार-बार बेहोश हो जा रही है। घर में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। बता दें कि अगमकुंआ थानाक्षेत्र से दिनदहाड़े कल स्कूल से लौटते वक्त प्रॉपर्टी डीलर के बेटे रौनक का अपहरण कर लिया था और फोन कर 25 लाख की फिरौती की मांग की गई थी। अपहरण के बाद कल से पुलिस रौनक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी और आज अहले सुबह पुलिस ने एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में रौनक के अपहरण और हत्या की पूरी कहानी बयान की। उसी ने बताया कि अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। गिरफ्तार अपहर्ता की निशानदेही पर रौनक का शव कुम्हारार के संदलपुर के एक बंद दुकान से बरामद कर लिया गया है। मृतक बच्चे की उम्र 14 साल है और वह केशव विद्या मंदिर में नौंवी क्लास का छात्र था। वह कुम्हरार के चनाकयनगर का था रहने वाला। उसकी डेडबॉडी बरामद होने पर उसके घर पर मातम का माहौल है। छात्र के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस महकमे में कल से ही हड़कंप मच गया था। कल से ही पुलिस अपहृत बच्चे की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने बताया था कि कुम्हरार चक निवासी प्रॉपटी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक कुमार का स्कूल जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया और फोन पर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बहन की कॉपी लेने घर जा रहा था
रौनक अपनी बड़ी बहन के साथ बस से स्कूल जाने के लिए निकला। इस बीच उसकी बहन ने रौनक से कहा कि उसकी एक कॉपी घर में छूट गई, उसे ले आओ। रौनक कॉपी लेने के लिए घर से निकला। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। जब वह काफी देर तक नहीं आया तो बहन ने घर वालों को खबर दी। इस बीच रौनक की बहन की सहेली ने बताया कि उसके भाई को कोई बाइक पर बिठाकर जा रहा था। थोड़ी देर में अपहरणकर्ताओं ने घर वालों से रौनक की बात कराई और उसे मुक्त करने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद से परिवार सदमे में आ गया। आनन- फानन में परिजनों ने अगमकुआं थाने में शिकायत की। थाना पुलिस ने अपहरण की सूचना वरीय अधिकारी को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर दी।