(पंकज कुमार श्रीवास्तव) पटना बिहार विधानसभा चुनाव के अगाज से जहाँ राजनैतिक पार्टियों में उथल-पुथल शुरू हो गयी वही राज्य का चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान अधिकारियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। पहली खेप में 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों की ट्रेनिंग शुरू कि गई है। बताते चले बिहार में सितम्बर-अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव आयोग इसकी घोषणा भी कर चुका है। उम्मीद है कि अगस्त में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है।
सोमवार को निर्वाचन विभाग के सभाकक्ष में इस ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई। पहले चरण में 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों को ट्रेनिंग दी गई। अगले चार दिनों में शेष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों को भी प्रशिक्षण दे दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में निर्वाची पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन, आदर्श आचार संहिता, अभ्यर्थियों के व्यय लेखन, मतदाताओं को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाएं व उनके बीच प्रचार-प्रसार के अलावा मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है।
बताते चले बिहार में सितम्बर-अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव आयोग इसकी घोषणा भी कर चुका है। उम्मीद है कि अगस्त में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है।