पटना: बिहार सरकार ने 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है | गृह विभाग ने गुरुवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी की जिसमे दो आइजी समेत कई जिलों के एसपी बदले गये | कुंदन कृष्णन को आइजी, मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन) बनाया गया है | साथ ही वह आइजी, एटीएस के प्रभार में भी रहेंगे | आइजी, मुख्यालय अनुपमा एन निलेकर अब निगरानी की आइजी होंगी |
अधिकारी नयी पोस्टिंग
कुंदन कृष्णन आइजी, मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन)
अनुपमा एन निलेकर आइजी, निगरानी
उपेंद्र शर्मा एसपी, एटीएस, पटना
निशांत तिवारी बीएमपी-1,पटना
शंकर झा एसपी, इओयू
हरिप्रसाद एसपी, सीतामढ़ी
पी कन्नन एसएसपी, गया
बाबू राम एसपी, औरंगाबाद
मानवजीत सिंह ढिल्लो एसपी, अरवल
चंद्रिका प्रसाद एसपी, वैशाली
आशीष भारती एसपी, मधेपुरा
शैफुल हक एसपी, बगहा
धीरज कुमार एसपी, शेखपुरा
सुरेश चौधरी एसपी, समस्तीपुर
दलजित सिंह आइजी के सहायक