राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली में जनता दल परिवार की ओर से होने वाले महाधरना कार्यक्रम में अपनी ताकत दिखाएगा। 22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर महाधरना कार्यक्रम होगा। इसमें प्रदेश के सभी प्रमुख राजद नेता, सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने सभी पार्टी नेताओं को महाधरना कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया है। राजद नेताओं को व्यक्तिगत रूप से सूचना देकर दिल्ली जाने को कहा गया है। बिहार से राजद के लगभग दस हजार नेता व कार्यकर्ता दिल्ली जाने की तैयारी में हैं।
22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर राजद का महाधरना
