छपरा। छपरा जिले में आगामी 22 फरवरी राज्य एवं देश के पत्रकारों का जमावडा लगने जा रहा है। मौका है छपरा में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई, सारण के सहयोग से आयोजित होने वाला ‘प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप’ का।
एन के सिंह एवं आनन्द कौशल रखेंगे अपनी बात
मिडिया वर्कशॉप में देश के प्रख्यात राजनीतिक सामाजिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार और ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन के सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल ‘आज के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों’ पर अपनी बात रखेंगे एवं पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर भी सिखाएंगे।
वहीं वर्कशॉप के पूर्व सुबह के दस बजे से देश भर से आए सभी बेव पत्रकारों की एक अहम बैठक भी की सम्पन्न होगी, जिसमें बेव पत्रकारिता से जुड़े सवालों पर विमर्श किया जाएगा।
रामकृष्ण मिशन आश्रम में होगा मिडिया वर्कशॉप का आयोजन
न्यूज़ फैक्ट के मुख्य संपादक अमित रंजन ने बताया कि युवा पत्रकार प्रतिबिंब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट, एनयूजेआई सारण के सहयोग से छपरा जिले में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक मिडिया वर्कशॉप का आयोजन कर रही है, जिसका मुख्य विषय होगा ‘आज के दौर पत्रकारिता के चुनौतियों’।
उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए बिहार के अन्य जिलों के साथ साथ अन्य राज्यों से भी कई पत्रकार पधार रहे हैं।
एनयूजेआई सारण के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मिडिया वर्कशॉप की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रादेशिक मिडिया वर्कशॉप दिन के 11 बजे से शुरू की जाएगी।
अन्य पत्रकारों से भी मिडिया वर्कशॉप में आने की अपील
आयोजकों ने राज्य एवं राज्य के बाहर के अन्य पत्रकारों से भी अपील की कि आगामी 22 फरवरी को छपरा जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित उक्त मिडिया वर्कशॉप में भाग लेने अवश्य छपरा पधारें।