22 अगस्त को बैंको की राष्ट्रीय हड़ताल की अपील

यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले आज एलआईसी बिल्डिंग के समीप बैंको एंव वित्तीय संस्थाओं को कमजोर करने के केन्द्र सरकार के बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी के बैंक अधिकारियों एंव कर्मियों ने एकदिवसीय धरना दिया। यह धरना आज देश के सभी राज्यों की राजधानी में दिया गया। पटना में आयोजित धरना की अध्यक्षता यूएफबीयू के संयोजक का0 पी.डी. सिंह ने की।
धरना स्थल पर उपस्थित बैंक अधिकारियों एंव कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री पी.डी. सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार जानबूझ कर बैंको एंव वित्तीय संस्थानों को कमजोर करने पर लगी है। फोरम बैंको की एंव बैंककर्मियों की स्थिति के सुधार के लिए लगातार सरकार को अल्टीमेटम दे रही है, परन्तु सरकार जानबूझ कर फोरम के पन्द्रह सूत्री माॅगों को दरकिनार कर रही है। फोरम के आह्वान पर 22 अगस्त को होने वाले राष्ट्र्व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील तमाम बैंक अधिकारियों एंव कर्मियों से की है।
सभा को संबोधित करते हुए का0 ठाकुर अरूण कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, अरूण कुमार, मुकेश कुमार, रामेष्वर प्रसाद, अजीत मिश्रा, यू.के. सिंह, विजय राय, डा0 कुमार अरविन्द, बी0 प्रसाद, आर.के. चटर्जी तथा अन्य नेताओं ने बैंक के प्रति केन्द्र सरकार की नीतियों की भत्र्सना करते हुए 22 अगस्त को आयोजित बैंको की राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *