अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट :
कनेक्टिंग बिहार के संस्थापक कुमार उद्देशवर सिंह पत्रकार स्वयं प्रकाश शिक्षाविद कुमार अरुणोदय समाजसेवी सुभाष ईश्वर कंगन समेत 21 बिहारी सपूतों को मिला बिहारी अस्मिता सम्मान
मिलिंद गाबा के गीतों पर झूमा पटना
पटना। 21-11-2017
ऑगेन मिडिया व बिहारी हेल्प लाइन के द्वारा शनिवार की रात पटना के एस के मेमोरियल हाॅल में आयोजित एक समारोह में देश दुनिया से आए बिहारी सपूतों को बिहारी अस्मिता सम्मान से सम्मानित किया गया।आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन का आठवां वर्ष है।
“बिहार अस्मिता सम्मान समारोह 2017” के वार्षिकोत्सव का आयोजन आहूत था, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के सभागार में। पिछले करीब तीन महीनों से बिहार की बिहारीयत और एक बिहारी के बिहारीपना को चिन्हित करने की कवायद हो रही थी, विभिन्न सोशल मीडिया, ओपिनियन पोल और सामाजिक मंचो की सहभागिता के माध्यम से उन बिहारियों को पहचानना, जिन्होंने बिहार की अस्मिता को एक नयी पहचान देने की कोशिश की है।
मिथिला पेंटिंग को वैश्विक रूप देने के लिए, पद्मश्री गोदावरी दत्ता जी, ककनेक्टिंग बिहार(लंदन) के संस्थापक कुमार उद्देशवर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश जी समाज सेवी सुभाष ईश्वर कंगन गायक अजय पांडेय व्यवसायी सतीश रमण प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ सुभाष प्रसाद ग्रैमी अवार्ड विजेता तबला वादक संदीप दास जी, रेडियो मिर्ची की आरजे अंजली, दिव्यांग शंकर सिंह जी, जिन्होंने दिव्यांगता के बावजूद आई आई टी में सफलता प्राप्त की और आज अन्य बच्चो को पढा भी रहे है, सहित समाज के उपेक्षित बच्चो को निःशुल्क शिक्षित करने के अभियान “हमे भी पढाओ” (www.hbp.org.in) के लिए कुमार अरुणोदय अतिथि की भूमिका में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय विधायक अरूण कुमार सिन्हा की उपस्थिति के साथ ही पद्मश्री डॉ. सी पी ठाकुर जी की उपस्थिति भी थी। कार्यक्रम के मंच संचालक की भूमिका में रेडियो मिर्ची की श्रुति के साथ निमेष जी की संचालन-जुगलबंदी अद्भुत रही।
अद्भुत प्रकाश-ध्वनि व्यवस्था, युवाओ से पटा पूरा सभागार, अग्रिम पँक्ति में बिहार के सामाजिक अभिभावक के रूप में कई मंत्रियों की उपस्थिति, साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये सामाजिक उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को एक अलग ही अन्दाज़ रहा.
ADVERTISEMENT