चेन्नई। दक्षिण भारत की राजनीति में एक साथ बड़े पर्दे के दो बड़े कलाकार राजनीति की दुनिया में कदम रख रहे हैं, एक तरफ जहां सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का आधिकारिक रूप से ऐलान करते हुए तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ मेगास्टार कमल हसन ने भी आखिरकार राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करने की तारीख घोषित कर दी है। कमल हसन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान 21 फरवरी को करने का फैसला लिया है।
अपने घर से करेंगे नाम का ऐलान
कमल हसन 21 फरवरी को तमिलनाडु के रमंथपुरम में अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही हसन प्रदेशभर का दौरा भी करेंगे। वह अपनी यात्रा रमंथपुर से शुरू करेंगे, जोकि उनका गृहक्षेत्र भी है, इसके बाद वह मदुरई, डिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। इसके साथ ही कमल हसन आधिकारिक रूप से अपनी राजनीति की शुरुआत करेंगे, हसन ने पिछले वर्ष ही राजनीति में आने का इशारा कर दिया था।
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश
कमल हसन ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि अपनी इस यात्रा की शुरुआत की मैं आधिकारिक रूप से राजनीतिक पार्टी व इसके उद्देश्यों, सिद्धातों का भी ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले से स्थापित एकछत्र राजनीति के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं हमेशा लोगों के विचार को खयाल रखुंगा और इस बात की कोशिश करुंगा की हमारे कदम लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ेंगे।
प्रदेशभर की यात्रा करेंगे
कमल हसन ने कहा कि तमिलनाडु की यात्रा के जरिए मैं लोगों की मुश्किलों को समझने की कोशिश करुंगा, मैं यह समझने की कोशिश करुंगा कि आखिरकार हमारे लोगों की किस चीज की जरूरत है, लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ना तो किसी के खिलाफ विद्रोह है और ना ही ग्लैमर के लिए है। यह यात्रा खास तौर से लोगों को सही तरह से समझने के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं आपके समर्थन और सहयोग के साथ यह यात्रा शुरू करुंगा, आप मेरा साथ दें ताकि प्रदेश व देश को मजबूत किया जा सके।