2021 का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, जानिए बोर्ड किसे देगा ग्रेस मार्क्स और पास होने के लिए लाने होंगे कितने अंक

BSEB Bihar Board Class 10 Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 जारी हो गया है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इस साल मैट्रिक में 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 1525 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई इस साल मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में करीब 16.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। जिनमें से इनमें करीब 8.46 लाख छात्र और करीब 8.38 लाख छात्राएं हैं। बीते साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे, वहीं 96 फीसदी अंक के साथ हिमांशु राज ने राज्य में टॉप किया था।

ये हैं पासिंग और ग्रेस मार्क्स नियम

पिछले कुछ दिनों से बिहार बोर्ड पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्य में लगा हुआ था। परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को पासिंग मार्क्स और बिहार बोर्ड की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के बारे में भी पता होना चाहिए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा पास करने के लिए छात्रों को कितने नंबर लाने होंगे –

https://biharboardresult2021.page.link/share

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिकल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे।

ग्रेस मार्क्स पॉलिसी-

पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या उससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *