यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एसी लाउंज का शुभारंभ

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा में वृद्धि करते हुए सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफ ार्म संख्या 1 पर भोजनालय के ऊपर उच्च श्रेणी वातानुकूलित विश्रामालय नि:शुल्क के पास न्यू एंड इनोवेटिव आइडियाज फॉर नन फेयर रेवेन्यू स्कीम पॉलिसी के तहत 02 नए एसी लाउंज का शुभारंभ किया गया।

नए एसी लाउंज के खुल जाने से उचित टिकटधारी यात्री अकेले अथवा अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में आरामदायक एसी वेटिंग लाउन्ज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा तथा खुशनुमा माहौल हेतु इसे काफ ी कलात्मक तरीके से सुसज्जित किया गया है। दीवारों पर विभिन्न तरह की पेंटिंग लगाकर इसे और खूबसूरत बनाया गया है।

इस एसी वेटिंग लाउन्ज में यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में सेंटर टेबल के साथ आरामदायक सोफे लगाए गए हैं। इसके अलावे मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी ए फ्र ी वाई फ ाई, फ्री न्यूज पेपर एवं मैगजीन, टॉयलेट, बाथरूम, शू शाइनर की भी सुविधाएं प्रदान की गई हैं ।

इस लाउंज के इस्तेमाल हेतु इच्छुक वैध टिकट धारक यात्रियों को प्रति घंटा 20 रुपये का शुल्क देय होगा। यहां पर पैक्ड फूड की सुविधा भी मिलेगी जो कि एमआरपी पर प्रदान की जाएगी। यात्रियों के लिए बिना किसी शुल्क के एसी वेटिंग रूम पहले से ही उपलब्ध है। सुविधानुसार यात्रीगण नि:शुल्क एसी वेटिंग रूम अथवा नए एसी वेटिंग लाउंज का उपयोग कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment