2जी और 3जी नेटवर्कों के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी 25 फरवरी से शुरू

tower

नई दिल्ली : सरकार 2जी और 3जी नेटवर्कों के लिए स्पेक्ट्रम की अगले दौर की नीलामी 25 फरवरी से शुरू करेगी | इस नीलामी के जरिये सरकार ने कम से कम 64,840 करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है | दूरसंचार विभाग ने इस सिलसिले में अधिसूचना जारी की | स्पेक्ट्रम की नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज के चार बैंडों में फ्रीक्वेन्सी के लिए की जाएगी | ‘नोटिस इन्वाइटिंग एप्लीकेशन्स’ (एनआईए) में दर्ज समय सारणी के अनुसार, आवेदन देने के अंतिम तारीख 6 फरवरी है जबकि नीलामी 25 फरवरी से शुरू होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *