कांडी(गढ़वा) :- मुखिया ने नहर पक्कीकरण के काम का लिया जायजा और सभी मुखिया गण की बुलाई बैठक

कांडी(गढ़वा) : –  थाना क्षेत्र अंतर्गत वीकेएस नामक कंपनी के माध्यम से निर्माण कराए जा रहे पश्चिमी नहर पक्कीकरण का गुरुवार को प्रमुख प्रतिनिधि व मुखिया ने जायजा लिया ।जिसमे मानक के विपरीत घटिया निर्माण होते पाया।   प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय व रानाडीह पंचायत के मुखिया कृष्णा दास व कई ग्रामीणों ने भी कम्पनी द्वारा घटिया निर्माण किये जाने का आरोप लगाया ।  सभी ने कहा कि नहर पक्कीकरण के कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नही रखा जा रहा है।

कम्पनी द्वारा वगैर चालान के प्रतिदिन सैकड़ों टेलर बालू का उठाव कोयल नदी से किया जा रहा है

ढलाई कार्य मे सीमेंट व छरी की मात्रा सही नही है।  सभी ने कम्पनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उपस्थित लोगो ने यह भी आरोप लगाया की गलत कार्यों पर रोक लगाया जाता है,  तो कंपनी के साइड इंचार्ज शशिकांत पाठक द्वारा गाली गलौज के साथ धमकी देकर भगा दिया जाता है।  जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि कम्पनी द्वारा वगैर चालान के प्रतिदिन सैकड़ों टेलर बालू का उठाव कोयल नदी से किया जा रहा है।

नहर पक्कीकरण के नाम पर लूट मची है

साथ ही मिट्टी युक्त मोरम भर कर उसी के ऊपर ढलाई किया जा रहा है।  कहा कि मोरम पर बिना पानी का छिड़काव किये तथा बिना प्रेसर से दबाए ही ढलाई किया जा रहा है। लगभग अठारह घंटा पूर्व किये गए ढलाई को हाथ से छुआ तो वह असानी से हाथ मे आ गया। इससे साबित होता है,  कि नहर पक्कीकरण के नाम पर लूट मची है । ग्रामीण पंकज चौबे,अमरेश कुमार,भीखू राम,राम गहन राम ,कमलू राम ,सुरेंद्र साह ,राम जन्म साह ,नारायण साह,मुखलाल पासवान, मुखलाल शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने उपस्थित थे।प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय व मुखिया कृष्णा दास से घटिया निर्माण कार्य में सुधार कराए जाने की गुहार लगाई।

वहीं प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय ने नाहर पक्कीकरण कार्य स्थल पर उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेंद्र प्रसाद से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता व गलत कार्यों में अविलंब सुधार लाने तथा निर्माण कार्य का स्टीमेट लाकर दिखाने को कहा नही तो निर्माण कार्य को बंद कर दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment