18 फरवरी को जापान जाएंगे सीएम नीतीश कुमार , बिहार के विकास पर होगी चर्चा

पटना-बिहार के सीएम नीतीश कुमार 18 फ़रवरी को जापान के लिए रवाना होंगे. सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी टीम भी जा रही है. उनके साथ उनके पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई आलाधिकारी भी होंगे. वे पटना से वाया दिल्ली होते 19 फरवरी की सुबह जापान पहुंचेंगे. वहां पहले राजनैतिक मुलाकातों का दौर चलेगा. फिर बिहार के विकास के लिए कई उद्योगपतियों के साथ बैठक की जाएगी. गौरतलब हो कि जापान के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ वहां जा रहे हैं. वहां मुख्य रूप से बिहार में निवेश, पटना मेट्रो, सड़क, भवन निर्माण, अन्य आधारभूत संरचना, पर्यटन, औद्योगिक क्षेत्र आदि के विकास पर चर्चाएं होंगी. जापान में तीन दिनों तक मुख्यमंत्री रहेंगे और वहां के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक पहले दिन टोक्यो में वहां के राजनेताओं और अन्य गणमान्य लोगों के साथ उनकी वार्ता होगी. दूसरे दिन टोक्यो में ही कई निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. तीसरे दिन ओसाका में भी मुख्यमंत्री एक बैठक में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ जाने वाले पदाधिकारियों में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, भवन निर्माण के प्रधान सचिव चंचल कुमार, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, आईजी बच्चू सिंह मीणा और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह शामिल हैं. गौरतलब हो कि बिहार में दो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जापान की जायका कंपनी काम कर रही है. पटना मेट्रो के डीपीआर में भी इसके निर्माण में एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ-साथ जायका से वित्तीय सहयोग की चर्चा है. बता दें कि पटना मेट्रो का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में जापान बड़ी भूमिका निभा रहा है. जापान की तकनीक के जरिये मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *