17 सीट के लिए भी राजद ने उम्मीदवारों के नाम किये तय, सूत्रों के मुताबिक एम वाई समीकरण का रखा गया है ध्यान

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

बिहार में राजद महागठबंधन के तहत 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें से एक सीट उसने माले को दिया। साथ ही दो सीट बांका और भागलपुर पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दोनों ही जगह पर वर्तमान सांसद को टिकट दिया है। सूत्रों के मुताबिक बाकी बची 17 सीट के लिए भी राजद ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है. जिसमें मुस्लिम+यादव समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है। इसलिए 19 में से 12 सीटों पर MY उम्मीदवारों के नाम तय किए है। जिनमें सात यादव और पांच मुस्लिम उम्मीदवारों के होने की संभावना है। वहीं 4 सीटों पर राजपूत उम्मीदवारों के होने की संभावना है।
राजद के संभावित 17 उम्मीदवार
1. वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह
2. अररिया से सरफराज आलम
3. सारण से चंद्रिका राय
4. सीवान से हीना शहाब
5. सीतामढ़ी से अर्जुन राय
6. हाजीपुर से शिवचन्द्र राम
7. दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी
8. मधुबनी से एम एए फातमी
9. झंझारपुर से मंगनी लाल मंडल
10. शिवहर-रामा सिंह
11. जहानाबाद से सुरेंद्र यादव
12. नवादा से विभा देवी
13. मधेपुरा से शरद यादव
14. बेगूसराय से तनवीर हसन
15.पाटलिपुत्रा से डॉ मीसा भारती
16. महराजगंज से रणधीर सिंह
17. बक्सर से जगदानन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *