पटना में मनाया गया 16वाँ सीएससी दिवस, डिजिटल समावेशन को लेकर आयोजित, हुआ भव्य कार्यक्रम

सीएससी के योगदान की सराहना, डिजिटल सेवाओं को ग्रामीण भारत तक पहुंचाने में निभा रहा अहम भूमिका

22 जुलाई 2025, पटना
पटना के बामेती फुलवारी में मंगलवार को 16वाँ सीएससी दिवस एवं डिजिटल इंक्लूशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, विधान पार्षद संजय मयूख, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, UIDAI पटना के निदेशक राजीव उपाध्याय, बामेती के निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में बताया कि बिहार में अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिसमें सीएससी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने सीएससी संचालकों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तकनीक से जुड़ने का आग्रह किया, जिससे वे भविष्य की जरूरतों के अनुरूप सेवाएं प्रदान कर सकें।

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सीएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में बदलाव लाने वाली है और लाखों लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने सीएससी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुँचाने में सीएससी सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएससी को अभी और कई क्षेत्रों में कार्य करना है।

विधान पार्षद संजय मयूख ने सीएससी की निरंतर सेवाओं की प्रशंसा करते हुए इसके प्रभावशाली संचालन के लिए शुभकामनाएँ दी।
UIDAI निदेशक राजीव उपाध्याय ने भी मंच से अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान सीएससी स्टेट हेड संतोष तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बताया कि सीएससी की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। उन्होंने कहा कि सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार के आईटी विभाग का एक एसपीवी (Special Purpose Vehicle) है, जो कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का क्रियान्वयन और निगरानी करता है।

उन्होंने सीएससी को डिजिटल इंडिया का तीसरा स्तंभ बताते हुए कहा कि यह एक डिजिटल विंडो के रूप में कार्य करता है, जिसके माध्यम से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में सरकारी और निजी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाती हैं।

सीएससी के माध्यम से दी जाने वाली प्रमुख सेवाओं में शामिल हैं:

* ई-गवर्नेंस सेवाएं

* आधार सेवाएं

* वित्तीय सेवाएं

* स्वास्थ्य सेवाएं

* कृषि सेवाएं

* बीमा सेवाएं

* शैक्षणिक सेवाएं

* टूर एंड ट्रैवल सेवाएं

* लीगल सेवाएं

* ई-कॉमर्स सेवाएं

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुदित मणि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *