मर्सिडीज-बेंज ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार को CLA-Class सेडान पेश की है जिसकी कीमत (दिल्ली शो-रूम में) 31.5 से 35.9 लाख रुपये के बीच में होगी |यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में तीन मॉडल में उपलब्ध होगी जिनकी कीमत 31.5 लाख से 35.9 लाख रुपये के बीच होगी | मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि CLA-Class से बिक्री संख्या में इजाफा होगा | इसीलिए हमने भारत में इस कार के उत्पादन का फैसला किया |’
उन्होंने कहा, ‘2013 और 2014 में हमारी बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और दुनिया भर में इस तरह की वृद्धि वाला बाजार नहीं है | 2015 हमारे लिए शानदार साल रहेगा |’ केर्न ने कहा कि एस, ई, सी, एमएल और जीएल क्लास के बाद यह छठा मॉडल है जिसे कंपनी के चाकन संयंत्र में बनाया जा रहा है |
इस गाड़ी के खास फीचर्स-
– 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन
– पैनोरैमिक स्लाइडिंग सनरूफ
– हरमन कार्डोन लॉजिक 7 सराउंड साउंड सिस्टम
– सिवर्सिंग कैमरा
– बाई-जिनॉन हेडलैंप्स
शोरूम में गाड़ी की कीमत-
CLA 200 CDI स्टाइल (डीजल)- 31.50 लाख रुपये
CLA 200 स्पोर्ट (पेट्रोल)- 35 लाख रुपये
CLA 200 CDI स्पोर्ट (डीजल)- 35.90 लाख रुपये