ऋतिक रोशन ने एक और नए तरीके से फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं

अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बैंग बैंग’ की प्रमोशन के लिए ऋतिक रोशन ने ‘बैंग बैंग’ नाम की एक गेम निकाली है.ऋतिक का मान140813104535_bang_bang_624x351_foxstarstudioना है कि ये एक बहुत ही क्रिएटिव तरीका है लोगों का ध्यान खींचने का और उन्हें ‘बैंग बैंग’ के बारे में बताने का. वो बॉलीवुड में अपने दोस्तों को तरह- तरह के चैलेंज दे रहे हैं और इसका ज़िक्र वो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कर हैं और वो इसे ‘बैंग-बैंग’ मोमेंट कह कर सम्बोधित कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘कृष 3’ की सह कलाकार प्रियंका चोपड़ा को सर के बल खड़े होकर तीन ‘पुश अप्स’ करने को कहा जो उन्होंने कर दिया.

ऋतिक ने प्रियंका पर कहा, “प्रियंका कुछ भी कर सकती है. मुझे उसे थोड़ा कठिन चैलेंज देना चाहिए था.”

उन्होंने शाहरुख़ ख़ान को भी एक चैलेंज दिया है पर उस चैलेंज का क्या हुआ?

ऋतिक ने कहा, “शाहरुख़ अभी अपनी फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ की प्रमोशन कर रहे हैं और वो मेरे चैलेंज के बारे में काफ़ी सोच रहे हैं.”

ऋतिक ने शाहरुख़ ख़ान को एक्सरसाइज़ करते वक़्त अपने एब्स दिखाने का चैलेंज दिया है.

अब चाहे ये फ़िल्म प्रमोशन का स्टंट हो या फिर मस्ती, पूरे बॉलीवुड के साथ साथ आम जनता भी इसका मज़ा उठा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *