पटना: बिहार सरकार ने 16 आईपीएस सहित बिहार पुलिस सेवा के एसपी स्तर के एक अधिकारी का तबादला कर दिया है। एडीजी और आईजी स्तर के पांच-पांच अधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी गई है। तीन जिलों शिवहर, मोतिहारी, सारण में नए एसपी को तैनात किया गया है। पटना के जोनल आईजी कुंदन कृष्णन को हटाकर एटीएस चीफ की जिम्मेवारी दी गई है। दशहरा हादसे के बाद से ही कृष्णन के तबादले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। वहीं दरभंगा के आईजी अमरेन्द्र कुमार अम्बेदकर को पटना का जोनल आईजी बनाया गया है। पटना के सिटी एसपी सत्यवीर सिंह को हटाकर सारण का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास को सिटी एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एडीजी वायरलेस सुरेश कुमार भारद्वाज को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो(एससीआरबी) का एडीजी बनाया गया है। एडीजी सीआईडी अभय कुमार उपाध्याय को एडीजी बीएमपी बनाया गया है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुनील कुमार को सीआईडी के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास एडीजी स्पेशल ब्रांच का भी प्रभार है। अरविन्द पाण्डेय को एडीजी के पद पर प्रोन्नति देते हुए उन्हें सीआईडी के कमजोर वर्ग का एडीजी बनाया गया है। पाण्डेय कमजोर वर्ग के आईजी के पद पर तैनात थे। गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात रहे आलोक राज को एडीजी लॉ एण्ड आर्डर की कमान सौंपी गई है।
16 आईपीएस सहित बिहार पुलिस सेवा के एसपी स्तर के एक अधिकारी का तबादला
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2014/11/cap.jpg)