एक ही दिन में पकड़े गए 15 हजार बेटिकट यात्री

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए सभी मंडलों में सघन टिकट जांच अभियान लगातार की जा रही है ताकि बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । ऐसे में एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा समय समय पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश जारी किया जाता रहा है कि बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है । सभी मंडलों में चलाए जा रहे व्यापक टिकट जांच अभियान के फलस्वरूप 23 नवंबर को 1 दिन में बिना टिकट यात्रा के लगभग 15 हजार मामले सामने आए जिससे जुर्माने के रूप में 91 लाख़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

वहीं 1 नवंबर से 23 नवंबर तक 23 दिनों में 2 लाख 28 हजार लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे करीब 12 करोड़ 97 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुयी है। बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ हेतु यह अभियान निरंतर जारी है।

पूर्व मध्य रेल आम लोगों से अपील करती है कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

Related posts

Leave a Comment