भारत में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 590 नए मामले सामने आए

भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 15 हजार 590 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 15 हजार 590 नए मामले सामने आए. वहीं 15 हजार 975 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 191 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सात लाख 30 हजार 096 सैंपल टेस्ट हुए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के एक करोड़ पांच लाख 27 हजार 683 मामले सामने आ गए हैं। वहीं एक्टिव केस दो लाख 13 हजार 027 हो गया है, जो कुल मामलों का 2.03 फीसद है। एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। अब तक 96.52 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा एक लाख 51 हजार 918 लोगों की मौत हो गई है। डेथ रेट 1.44 फीसद है। कुल अब तक 18 करोड़ 49 लाख 62 हजार 401 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

 

Related posts

Leave a Comment