यात्रियों की सुविधा हेतु चलेंगी 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

पटना। पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से/तक के लिए 14 जोड़ी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 15 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 10 बजे खुलेगी तथा 23.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।

वापसी में 03256 आनंद विहार टर्मिनस पटना पूजा स्पेशल 16 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनस से 1 बजे खुलकर कर उसी तिथि को 14.45 बजे पटना पहुंचेगी। 04072 दिल्ली पटना पूजा स्पेशल 21 व 29 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे खुलकर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04071 पटना दिल्ली पूजा स्पेशल 21 व 29 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

04018 दिल्ली पटना पूजा स्पशल 28 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे तथा 04017 पटना दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलेगी। 04058 दिल्ली भागलपुर पूजा स्पेशल 23 व 26 अक्टूबर को दिल्ली से 9 बजे तथा 04057 भागलपुर दिल्ली पूजा स्पेशल 24व 27 अक्टूबर को भागलपुर से 9.45 बजे खुलेगी। 04034 दिल्ली भागलपुर पूजा स्पेशल 21 व 25 अक्टूबर को दिल्ली से 9 बजे तथा 04033 भागलपुर दिल्ली पूजा स्पेशल 22 व 26 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे खुलेगी।

04048 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे तथा 04047 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलेगी। 04028 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फ रपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12 बजे तथा 04027 मुजफ्फ रपुर आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13 बजे खुलेगी। 04022 आनंद विहार टर्मिनस सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15.25 बजे तथां 04021 सहरसा आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से 19 बजे खुलेगी।

04060 दिल्ली दरभंगा पूजा स्पेशल 20 व 26 को दिल्ली से 14.20 बजे तथा 04059 दरभंगा दिल्ली पूजा स्पेशल 21 व 27 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी। 04032 दिल्ली दरभंगा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे तथा 04031 दरभंगा दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी। 04068 नई दिल्ली सहरसा पूजा स्पेशल 21, 26 व 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे तथा 04067 सहरसा नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 व 30 अक्टूबर को सहरसा से 7 बजे खुलेगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *