धीरज कुमार झा, पटना
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा दिनांक 04 जून को निगरानी थाना कांड सं०-022/19 दिनांक 04-06-19 में राजू कुमार साह, संविदा लिपिक बिहार स्टेट फार्मेसी कांउसिल, पटना को 12000 रु० की रिश्वत लेते बिहार फार्मेसी कांउसिल बी०एम० दास रोड, स्थित कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री विकास कुमार, ग्राम-नगवां, थाना- फतेहपुर, जिला- गया, द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी की आरोपी बी० नायक, रजिस्ट्रार, बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल, पटना एवं राजू कुमार साह, संविदा लिपिक, द्वारा निबंधन कराने के लिए 5000/- रु० रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 12000/- रु० की रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोपी सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता श्री सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त- राजू कुमार साह को 12000/- रु० रिश्वत लेते बिहार फार्मेसी कॉउसिल बी० एम० दास रोड , पटना स्थित कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त राजू कुमार के टेबुल की तलाशी के क्रम में 36,100/- रु० अतिरिक्त राशि भी बरामद की गई।
अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी-1, पटना में उपस्थापित किया जाएगा।