11 सितंबर तक अर्चना एक्सप्रेस रद्द, स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल मेंरायबरेली स्टेशन पर प्री एनआई, एनआई तथा गंगागंज रायबरेली रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली पूर्व मध्य रेल की 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द चयनित तिथि को रहेगा तथा 03 स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा। पटना से जम्मूतवी जानेवाली 02355 पटना जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 11 सितंबर तक रद्द रहेगा।
जम्मूतवी से पटना के लिए प्रस्थान करने वाली 02356 जम्मूतवी पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 सितंबर तक रद्द रहेगा। कोलकाता से आगरा कैंट जाने वाली 03167 कोलकाता आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर एवं 9 सितंबर को रद्द रहेगा। आगरा कैंट से कोलकाता जाने वाली 03168 आगरा कैंट कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 व 11 सितंबर को रद्द रहेगा। हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 03005 हावड़ा अमृतसर स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से 12 सितंबर तक रद्द रहेगा। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली 03006 अमृतसर हावड़ा स्पेशल 31 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा ।
सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली 05073 सिंगरौली टनकपुर स्पेशल 5 से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा। शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली 05075 शक्तिनगर  टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से सिंगरौली जानेवाली 05074 टनकपुर सिंगरौली स्पेशल 4 सितंबर से 13 सितंबर तक रद्द रहेगा। टनकपुर से शक्तिनगर के लिए प्रस्थान करने वाली 05076 टनकपुर शक्तिनगर स्पेशल 4 सितंबर से 13 सितंबर तक रद्द रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी परिचालित किया जाएगा।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *