पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है.सफाई कर्मी पुनः अपने कार्य में जुट गए हैं. 11 दिवसीय हड़ताल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ.
सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में कूड़े कचरे का अंबार लग गया था. जिसकी वजह से गंदगी एवं बदबू फैल रही थी. महामारी के फैलने की आशंका से लोग भयभीत थे. हड़ताल समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. सफाई कर्मी भी युद्ध स्तर पर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिए हैं.
इंटर के प्रवक्ता केके कश्यप के अनुसार बिहार के नगर निकाय एवं दैनिक कर्मियों की मांगों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह के बीच वार्ता हुई उसके बाद उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद 11 दिवसीय हड़ताल समाप्त हो गया.