पटना। गौरीचक थाना के सोहगी मोड़ पर सड़क जाम कर रहे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा सीएम के खाली कारकेड की चार गाडिय़ों पर पथराव किया गया। सूचना मिलते ही डीएम व एसएसपी पहुंचे तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 11 को पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।
डीएम डा सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी के दिन गौरीचक थाना के सोहगी गांव का लगभग 20 साल का एक लड़का सन्नी कुमार अपने परिवार के साथ रात के लगभग 2 बजे गायघाट गंगा नदी के किनारे जल लेने गया था तथा वह गायब था।
पुलिस द्वारा उसकी लगातार खोज की जा रही थी। रविवार को बादशाही नाला में उसकी लाश मिली जिसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया था। मृतक के परिजनों एवं अन्य लोगों द्वारा रोड जाम किया गया था। इसी रोड जाम के दौरान सरकारी कारकेड गुजर रहा था जिस पर उपद्रवी तत्वों द्वारा पथराव किया गया।
डीएम ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर तथा डीएसपी मुख्यालय की दो सदस्यीय टीम गठित किया है और 24 घंटे के अंदर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।