बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से गलत प्रश्नों के बदले अंक देने के लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसकी जानकारी महाआंदोलन अभ्यर्थी कमिटी के मुख्य सचेतक अशोक झा ने दी। उन्होंने बताया कि 155 अभ्यर्थियों ने केस फाइल की है। कक्षा एक से पांचवीं तक में कुल 11 प्रश्न गलत हैं। छठीं से आठवीं में कुल 18 प्रश्न गलत हैं। इसका अंक देकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दोबारा रिजल्ट जारी करनी चाहिए। आपको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार टीईटी 2017 का संशोधित रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर दिया था।
TET अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
