सुप्रिया पाठक, अभिषेक बच्चन और असिन लीड किरदार में थे। अब डायरेक्टर उमेश शुक्ला अपनी अगली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर नज़र आनेवाले हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों अपने हालिया लुक से अलग दिखेंगे इस फिल्म में। जहां अमिताभ 102 साल के बुज़ुर्ग के किरदार में दिखेंगे. वहीं ऋषि कपूर उनसे थो़ड़े कम 75 साल के दिखेंगे। यह फिल्म ठीक इसी नाम से लेखक-निर्देशक सौम्या जोशी की सफल गुजराती प्ले पर आधारित है।
बुधवार को बच्चन के साथ इंट्रोडक्शन वाला हिस्सा शूट कर चुके निर्देशक ने कहा, ‘अमित जी और ऋषि जी 26 साल बाद पर्दे पर साथ नज़र आनेवाले हैं। वे दोनों पहली बार किसी गुजराती की भूमिका में दिखेंगे। खुद एक गुजराती होने के नाते उनके लुक को लेकर कुछ खास संदर्भ मेरे दिमाग में था।’
उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी मुंबई में करेंगे और फिर ब्रेक के बाद जुलाई में शुरू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत में पूरी कर ली जाएगी। यह फिल्म एक बाप-बेटी के बीच की लव स्टोरी हैरिलीज होते ही फिल्म का ये टीजर सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटौर रहा हैं। फिल्म के टीजर में ऋषि और अमिताभ बुजुर्ग के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ जहां 102 साल के वृृध्द की भूमिका में है वहीं ऋषि कपूर 67 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं।
1.2 मिनट के इस टीजर में दोनो के बीच दिलचस्प केमिस्ट्री नजर आ रही हैं। दोनो का मस्तीभरा अंदाज लोगों को फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाने वाला हैं। फिल्म की कहानी पर नजर डाले तो यह फिल्म एक पिता और बेटे के बीच की कहानी है जिनके उम्र का फासला उनकी सोच के बीच की कहानी हैं।
इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया हैं। बात करे फिल्म की रिलीज के बारे में तो यह फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।