नई दिल्ली : पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मिली। इससे अब 100 स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में जल्द काम शुरू करने में मदद मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में किसानों को राहत देने का भी फैसला लिया गया। इस बैठक में किसानों की फसलों की खरीद में 14 फीसदी नमी, 6 फीसदी टूट-फूट और 2 फीसदी तक चमक में कमी के पूर्व फैसले को बदलने की घोषणा की है। इसके अलावा कैबिनेट ने न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए प्रति माह करने पर भी अपनी मुहर लगा दी है। इन फैसलों को बाद किसानों को अच्छी राहत मिलने की उम्मीद है। इस बैठक में अन्य कई अहम फैसले भी लिए गए जिनमें पेट्रोल में एथेनाल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में 5 फीसदी की छूट देने का भी फैसला भी किया गया है।
100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को मंजूरी
