श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु जम्मू से हर-हर महादेव का जयकारा लगा कर यात्रा की शुरुआत किए। श्रद्धालुओं मीलों चल कर बाबा बर्फ़ानी के दर्शन को जाते है। यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को समाप्त होगी।
सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के साथ-साथ और सारी सुविधाएं का प्रबंध की जा रही है। यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी है और हर आने जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है और इसके साथ-साथ टेक्नोलॉजी का भी पूरा प्रयोग की जा रही है।
रास्ते मे IED के खतरे को देखते हुए, IED एक्सपर्ट टीम तैनात की गई है। रास्ते पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरा और ड्रोन का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।