ऑटो एक्सपो 2018 का आयोजन इस बार फरवरी में होने जा रहा है और इस बड़े ऑटो शो में आने वाले वर्षों में लांच की जाने वाली बाइक्स और कारों को पेश किया जाएगा। इसी इवेंट के दौरान टोयोटा भी अपनी प्रीमियम सेडान यारिस को पेश करेगी। आपको बता दें कि यरिस सेडान इस वक्त एशियाई बाजारों में उपलब्ध है। यारिस के इंटरनेशनल मॉडल की लंबाई 4,425mm और व्हीलबेस 2,550mm है। कंपनी भारत में इसे BS-VI इंजन के साथ उतारेगी। कंपनी इसमें 107hp वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके अलावा कंपनी इसमें हाइब्रिड वर्जन भी दे सकती है। यारिस सेडान में स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड स्टेप CVT इंजन दिया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 8.5 से 11 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रख सकती है।
विज्ञापन