जनीकांत रविवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे। रजनीकांत ने जम्मू कश्मीर के जिला रियासी में प्रसिद्ध शिवखोड़ी मंदिर में जाकर भागवान भोलेनाथ के दर्शन किए। बता दें कि रजनीकांत हर साल हिमालय में आकर ध्यान योग साधना करते रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी यह यात्रा खास है। चूंकि वापस लौटते ही वह अपने प्रदेश में अपनी राजनैतिक पारी शुरू करेंगे।
हिमालय यात्रा: जम्मू के शिवखोड़ी गुफा में रजनीकांत ने की भोलेनाथ की पूजा
