कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। नवभारत टाइम्स के हवाले से खबर है कि कश्मीर के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सबजार अहमद भट्ट को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। सबजार वही आतंकी है जो बुरहान वानी के साथ रहा करता था और बुरहान के मारे जाने के बाद हिजबुल की कमान उसी के हाथ में थी।
सेना ने कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए 6 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तड़के संदिग्ध गतिविधियां देखी। उन्होंने बताया कि सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।