पटना : ग्रीनलीफ मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रहे हास्य धारावाहिक “बाबू जी बियाह करा दो” का पहला ऑडिशन सम्पन्न हुआ । दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल के लिए बिहार के कोने – कोने से आये सैकड़ों कलाकारों ने अपना किस्मत आजमाया । विदित हो कि इस ऑडिशन का आयोजन पटना वन मॉल स्थित ग्रीनलीफ मोशन पिक्चर्स के पटना कार्यालय में किया गया । कलाकारों का ऑडिशन बॉलीवुड अभिनेता सोनू राज एवं भोजपुरी फिल्मों के जाने – माने निर्देशक व हिंदी फिल्मों के सहायक निर्देशक कुमार नीरज ने लिया। उन्होंने 5 कलाकारों का चयन उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया।
मौके पर उपस्थित सोनू राज ने बताया कि इस ऑडिशन के माध्यम से सीरियल के लिए अभिनेता, अभिनेत्री सहित 20 कैरेक्टर्स का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सीरियल की कहानी बिहार पर आधारित है इसीलिए इसमें यहां के कलाकारों को लेकर सीरियल बना रहा ताकि यह लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ सके। उन्होंने कहा कि इस सीरियल की सारी शूटिंग बिहार में ही कि जाएगी ताकि यहां की लोकेशन, भाषा एवम कैरेक्टर्स सभी फिट बैठ सके ।
वहीं कुमार नीरज ने कहा कि इस सीरियल के माध्यम से बिहारी कलाकारों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि उस सीरियल का अगला ऑडिशन 21 अप्रैल को पटना में ही आयोजित किया जाएगा जिसमें और भी बेहतर कलाकारों का चयन किया जाएगा ।