कॉमेडियन राजपाल यादव और गुंजन पंत स्टारर रिलीज को तैयार हिंदी फिल्म ‘अपरिचित शक्ति‘ को फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दिया है। इस बारे में फिल्म के निर्माता रविंद्र तुतेजा और साहिल तुतेजा ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में भी होगी। यह एक साइको ड्रामा है, जिसमें राजपाल यादव के दो अवतार देखने को मिलेंगे। एक में वे काफी भोले हैं, मगर दूसरे में उन्हें एक शक्ति मिलती है, जो अपरिचित शक्ति है।
वहीं, फिल्म के निर्देशक सनी कपूर ने कहा कि फिल्म मुख्य भूमिका मशहूर एक्टर राजपाल यादव ने कमाल का काम किया है। वे डायनेमिक कलाकार हैं। उनकी एनर्जी का जवाब नहीं है। वहीं, उनके अपोजिट खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत ने भी कैरेक्टर को शानदार ढंग से मैनेज किया है, जो काबिले तारीफ है। हालांकि गुंजन ने पहली बार राजपाल के साथ काम किया, मगर थोड़ी नर्वसनेस के बाद जो उनमें कंफिडेंस आया वो गजब का था। वे अपने अभिनय के प्रति काफी समर्पित नजर आईं हैं।
सनी ने बताया कि इस फिल्म में गाने को उदित नारायण, दीपा नारायण, कुमार शानू, विनोद राठौड़, खुशबू जैन आदि मशहूर गायकों ने गया है, जबकि म्यूजिक धीरज सेन ने दिया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में राजपाल यादव, गुंजन पंत, इंद्राणी तेंदुल्कर के अलावा किशोर भानूशाली, सुरेन्द्र पाल,शिवा रिंदानी, गुलशन पाण्डे, यश मेहरा, राजू श्रेष्ठा, गौरव सिन्हा, नीलू सिंह हैं। फिल्म को लेकर सभी काफी आशान्वित हैं।
विज्ञापन